भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 182 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 80 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.
इस मुकाबले में विराट कोहली और नियमित कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे. दोनों को रेस्ट दिया गया.
मैच से बाहर होने के बाद कोहली अलग भूमिका में दिखे. कोहली ब्रेक के दौरान साथी खिलाड़ियों के लिए ड्रिंक्स लेकर मैदान पर आए.
दूसरे वनडे से कोहली-रोहित को आराम देने के फैसले पर फैन्स सवाल खड़े कर रहे हैं. कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पंड्या ने इसे लेकर सफाई दी.
हार्दिक पंड्या ने कहा, 'रोहित और विराट लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. हमें कुछ सवालों के हल तलाशने की जरूरत है.'
हार्दिक ने आगे कहा, 'इसलिए वे दोनों दूसरे मुकाबले में आराम कर रहे रहे हैं. विराट और रोहित तीसरे वनडे के लिए फ्रेश रहेंगे.'