'कभी नहीं सोचा...', अमेर‍िका में वर्ल्ड कप खेलने पर कोहली ने क्यों दिया ये बयान, VIDEO

1 June 2024 

Credit: Getty, Social Media

विराट कोहली 2024 टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएंगे, जहां उनसे कई विराट पार‍ियों की उम्मीद रहेगी. 

कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ल‍िए टीम से जुड़ गए हैं. भारत को अपना पहला वार्म मैच बांग्लादेश से 1 जून को खेलना है. वहीं 5 जून को भारत का पहला मुकाबला आयरलैंड से होगा.

इस बार वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज और संयुक्त अमेरिका में हो रहा है. इसे लेकर विराट कोहली बेहद एक्साइटेड दिखे. 

कोहली ने वर्ल्ड कप में शामिल होने से पहले मुंबई में अमेरिका के कॉन्सुलेट जनरल माइक हैंकी से मुलाकात की. 

इस दौरान अमेरिका में पॉपुलर हो रहे क्रिकेट पर किंग कोहली ने वीडियो मैसेज में कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम अमेरिका में किसी भी तरह का क्रिकेट खेल पाएंगे.' 

कोहली ने कहा, 'लेकिन अब यह हकीकत है, और यह आपको दुनिया में क्रिकेट के बढ़ते प्रभाव के बारे में बताता है, अमेरिका इस बदलाव को स्वीकार करने के लिए तैयार है.'

किंग कोहली ने हाल में आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन किया था, उन्होंने कुल 15 मैचों में 741 रनों के साथ फ‍िन‍िश किया और वह ऑरेन्ज कैप होल्डर थे. 

उनके बल्ले से आईपीएल 2024 में 61.75 के एवरेज और 154.70 के स्ट्राइक रेट से ये रन आए थे. किंग कोहली ने इस सीजन में कुल 38 छक्के भी जड़े थे.

अब विराट कोहली से टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को बड़ी उम्मीद रहेगी, वह कैसा प्रदर्शन करते हैं इस पर टीम इंड‍िया के कप जीतने की उम्मीदें भी रहेंगी.