17 SEP 2024
Credit: PTI, Getty, IPL
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलने वाले विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
इसमें वह स्मृति मंधाना और अपनी जर्सी नंबर 18 पर बोलते हुए नजर आए. कोहली का यह वीडियो RCB का एक विज्ञापन है.
कोहली इस वीडियो में कह रहे हैं- जर्सी नंबर 18 ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. लेकिन जर्सी नंबर 18 केवल मेरी नहीं है.
कोहली के यह कहने के तुरंत बाद वीडियो के अगले फ्रेम में स्मृति मंधाना दिखती हैं.
फिर किंग कोहली कहते हैं- यह जर्सी उसकी जिसने भारत को गौरवान्वित किया है. दरअसल, कोहली का इशारा मंधाना की ओर था.
कोहली ने वीडियो में आगे कहा- मैं यहां 'नए शेर' का उत्साहवर्धन करने आया हूं.
इस क्रिकेट सीजन में हमारे नए शेरों की साहसिक यात्रा का जश्न मनाने में मेरे साथ शामिल हों. क्या आप दहाड़ने के लिए तैयार हैं?
वीडियो
कोहली IPL के शुरुआती सीजन 2008 से अब तक खेल रहे हैं. उनके नाम 252 मैचों में 8004 रन हैं.
कोहली IPL के शुरुआती सीजन 2008 से अब तक खेल रहे हैं. उनके नाम 252 मैचों में 8004 रन हैं. वहीं उन्होंने कुल 4 विकेट भी झटके हैं.