Aajtak.in
Credit: ICC/Getty/ BCCI
भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां पर सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला 20 जुलाई से खेला जाएगा.
इस मैच से पहले भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का 25वां बर्थडे 18 जुलाई को मनाया गया.
इस दिन प्रैक्टिस सेशन के बाद सभी खिलाड़ियों ने बर्थडे सेलेब्रेट किया और ईशान ने सभी की मौजूदगी में केक भी काटा.
मगर इसी दौरान एक वाकया देखने को मिला, जिसने सभी को हैरान भी किया है. विराट कोहली केक खाने से बचते नजर आए.
दरअसल, बीसीसीआई ने बर्थडे सेलेब्रेशन का वीडियो शेयर किया. इसमें कोहली केक कटने के दौरान छुपते हुए नजर आए.
ईशान केक काटकर जैसे ही कोहली को खिलाने के लिए आगे बढ़ते हैं, तो कोहली भागते नजर आते हैं. फिर ईशान रुक जाते हैं.
इसका कारण है कि कोहली अपनी फिटनेस और हेल्थ को लेकर काफी सजग रहते हैं. इसी कारण वो मीठा केक खाने से बचते दिखे.