टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में पांच विकेट से जीत हासिल हुई.
PIC: Gettyइस मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला तो नहीं चला, लेकिन उन्होंने अपनी फील्डिंग स्किल्स से सबको हैरान कर दिया.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली उसेन बोल्ट जैसी रफ्तार से भागकर फील्डिंग कर रहे हैं.
मैच के 11वें ओवर के दौरान एक गेंद पर मिचेल मार्श ने मिडविकेट की दिशा में शॉट खेला, उसी समय कवर्स पर खड़े कोहली 6 सेकंड में मिडविकेट तक पहुंच जाते हैं.
पहले वनडे मुकाबले में विराट कोहली ने चार रन बनाए और उन्हें मिचेल स्टार्क ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.
टीम इंडिया की जीत में केएल राहुल की अहम भूमिका रही जिन्होंने 75* रनों की पारी खेली.
दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 19 मार्च को विशाखापट्टनम में खेला जाना है.