27 Aug 2024
Getty, AP, PTI, Social Media
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इस साल हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताब जीतकर इतिहास रचा था.
वर्ल्ड कप के बाद रोहित और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. फिलहाल, टेस्ट और वनडे खेल रहे हैं.
कोहली-रोहित का लक्ष्य 2027 वनडे वर्ल्ड कप होगा. मगर उससे पहले ही भारतीय टीम के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने बड़ी बात कह दी.
संजय ने एक पॉडकास्ट पर कहा- मुझे लगता है कि रोहित शर्मा तब तक खेलना जारी रखेंगे जब तक उनका शरीर और फिटनेस इसकी अनुमति देंगे.
पूर्व भारतीय दिग्गज ने कहा- सचिन तेंदुलकर 40 साल की उम्र तक खेलते रहे, यहां तक कि राहुल द्रविड़ भी तकरीबन इतनी ही उम्र तक खेले.
उन्होंने कहा- कोहली के साथ भी ऐसा ही है. मुझे लगता है कि वो सबसे आखिर में टेस्ट को अलविदा कहेंगे. वो 5 साल तक टेस्ट खेल सकते हैं.
संजय ने कहा- रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है और अब वो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप भी जीतना चाहेंगे.