16 Sep 2024
Credit: @BCCI
भारतीय टीम को इसी महीने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज खेलनी है. इसका पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा.
रोहित शर्मा की कप्तानी में 16 सदस्यीय भारतीय टीम पूरी तरह तैयार हैं. चेपॉक में चल रहे ट्रेनिंग सेशन पर हेड कोच गौतम गंभीर की पूरी नजर है.
इसी दौरान विराट कोहली ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी पर जमकर अभ्यास किया और खूब पसीना बहाया.
रोहित, शुभमन गिल और सरफराज खान ने भी बैटिंग प्रैक्टिस की. रोहित ने अभ्यास के दौरान स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ ज्यादा बल्लेबाजी की.
प्रैक्टिस में एक अजीब नजारा भी दिखा. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से भी स्थानीय गेदबाजों और थ्रोडाउन विशेषज्ञों के खिलाफ जमकर बल्लेबाजी प्रैक्टिस कराई.
इसके अलावा कोच गंभीर ने ओपनर यशस्वी जायसवाल ने स्पिन गेंदबाजी की प्रैक्टिस कराई. यानी साफ है कि यशस्वी टेस्ट सीरीज में स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं.