'कोहली-रोहित ने द्रव‍िड़ के साथ जो किया...', इस द‍िग्गज ने क्यों कहा ऐसा

12 July 2024

Credit: BCCI, PTI, AP

भारतीय क्रिकेट टीम ने 29 जून को जिस तरह साउथ अफ्रीका को बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में हराया, वह तमाम भारतीयों के मन में बस गया है. 

सोशल मीडिया पर अब भी तमाम भारतीय फैन्स 29 जून की यादों को किसी ना किसी तौर पर स्मरण कर रहे हैं.  

भारत ने तब उस फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर 17 सालों के बाद टी20 वर्ल्ड कप ख‍िताब जीता था. 

ज‍िम्बाब्वे दौरे पर टीम इंड‍िया की कोचिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण का भी रिएक्शन दिया है. 

BCCI ने एक वीडियो जारी किया, ज‍िसमें लक्ष्मण ने कहा कि जिस तरह कोहली और रोहित ने राहुल द्रव‍िड़ को ट्रॉफी दी, वह मोमेंट ताउम्र याद रहेगा. 

द‍िग्गज ख‍िलाड़ी लक्ष्मण ने कहा जिस तरह से टीम इंड‍िया ने साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ उस मैच को फ‍िन‍िश किया, वह टीम इंड‍िया की यून‍िटी को दिखाता है. 

इस दौरान लक्ष्मण ने यह भी कहा कि 19 नवंबर 2023 को भी टीम इंड‍िया वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में हार गई, हालांकि पूरे टूर्नामेंट में टीम इंड‍िया चैम्प‍ियन की तरह खेली.