16 Mar 2025
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इसी महीने 9 मार्च को ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खिताब अपने नाम किया है. फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित और विराट कोहली क्रिकेट, खासकर वनडे से संन्यास से ले सकते हैं. मगर 37 साल के रोहित ने इन बातों को नकार दिया.
अब भारतीय टीम को जून-जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर जाना है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.
इससे पहले 37 साल के कोहली ने भी अपने संन्यास की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि वो अभी क्रिकेट को छोड़ने वाले नहीं हैं.
कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के इनोवेशन लैब इंडियन स्पोर्ट्स समिट में कहा कि वो टेस्ट या वनडे से संन्यास नहीं ले रहे हैं.
किंग कोहली ने कहा- घबराइए नहीं. मैं कोई (संन्यास को लेकर) ऐलान नहीं कर रहा हूं. फिलहाल सब कुछ ठीक है. मुझे अब भी खेल खेलना पसंद है.
कोहली इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर रहे थे. उन्होंने 5 वनडे मैचों में 218 रन बनाए थे. इसमें एक शतक भी शामिल रहा.