Aajtak.in/Sports
भारतीय टीम को एशिया कप 2023 सुपर-4 में अपना अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है.
मैच रविवार (10 सितंबर) को कोलंबो में खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार 3:00 बजे से शुरू होगा.
इससे पहले भारतीय टीम लगातार प्रैक्टिस कर रही है. इसी बीच विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हुआ.
वीडियो में कोहली और भारतीय टीम मैदान पर प्रैक्टिस के बीच फुटबॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
इसी दौरान एक नन्हा कुत्ता प्लेयर्स मैदान पर आ जाता है और दूर से खिलाड़ियों को देखता है.
तभी कोहली मस्ती करने लगते हैं और तेज आवाज लगाकर डॉगी को पास बुलाते हैं और दोस्त बनाकर लाड़ करते हैं.
कोहली ने इस दौरान डॉगी के साथ फुटबॉल भी खेली. कोहली का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.