मैदान पर धूम मचाने आ रहा कोहली का भतीजा, कोच बोले-सरनेम का दबाव...

18 july 2025

Credit: Getty Images

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में संन्यास ले लिया था. कोहली टी20 इंटरनेशनल को पहले ही अलविदा कह चुके थे. 

Credit: Getty Images

ऐसे में 36 वर्षीय विराट कोहली अब भारतीय टीम के लिए सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते नजर आएंगे.

Credit: Getty Images

उधर विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर भी अब उनके नक्शेकदम पर चल चुके हैं. आर्यवीर विराट के बड़े भाई विकास कोहली के बेटे हैं.

Credit: instagram/vk0681

15 वर्षीय आर्यवीर कोहली दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 में खेलते नजर आएंगे. हाल ही में हुए DPL ऑक्शन में उन्हें साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने एक लाख रुपये में खरीदा था.

Credit: instagram/vk0681

दिलचस्प बात ये है कि आर्यवीर कोहली अपने चाचा विराट की तरह बल्लेबाज नहीं, बल्कि एक लेग-स्पिनर हैं.

Screengrab: X/@PTI_News

दिल्ली सुपरस्टार्ज  के कोच सरनदीप सिंह ने आर्यवीर की जमकर तारीफ की है. सरनदीप के मुताबिक उनपर सरनेम का दबाव नहीं होगा. सरनदीप ने पीटीआई से कहा, 'आर्यवीर कोहली एक उभरता हुआ सितारा है.'

Screengrab: X/@PTI_News

सरनदीप ने आगे कहा, 'वो बेहद मेहनती और टैलेंटेड बच्चा है. उसके ऊपर 'कोहली' सरनेम का कोई बोझ नहीं है. वो अपनी अलग पहचान बनाने निकला है.'

Screengrab: X/@PTI_News

आर्यवीर कोहली ने विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा की देखरेख में वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग ली है. दिल्ली सुपरस्टार्ज की टीम में दिग्वेश राठी जैसे अनुभवी लेग-स्पिनर भी हैं

Screengrab: X/@PTI_News