दुनियाभर में आज 31st का जश्न मनाया जा रहा है. यानी हर कोई 2023 को विदा कर अब नए साल (2024) को जोरदार अंदाज में स्वागत कर रहे हैं.
मगर इसी बीच भारत में इस साल X (पूर्व में ट्विटर) पर सबसे ज्यादा चर्चित लोगों की एक लिस्ट सामने आई है. यह लिस्ट ब्लू ब्लिंडर एक्स ने शेयर की है.
इस लिस्ट के टॉप-10 में 3 स्टार क्रिकेटर हैं जो किसी न किसी वजह से एक्स पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए. ये विराट कोहली, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी हैं.
धोनी ने पहले ही संन्यास ले लिया है. मगर कोहली-रोहित खेल रहे हैं. किंग कोहली इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद नंबर-2 पर काबिज हैं.
जबकि बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (3), यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (4), साउथ के स्टार एक्टर विजय थलापति (5) और राहुल गांधी (6) कोहली से पिछड़ गए हैं.
इन सबके बाद भारतीय टीम को 2 वर्ल्ड कप जिता चुके महेंद्र सिंह धोनी नंबर-7 पर काबिज हैं. उनके ठीक पीछे मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा नंबर-8 पर हैं.
इन सबके बाद बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार 9वें और साउथ के स्टार एक्टर पवन कल्याण 10वें नंबर पर काबिज हैं. यानी ये दिग्गज तीनों क्रिकेटर्स से पीछे रह गए हैं.