बाल-बाल बचा कोहली का महार‍िकॉर्ड, बस इतने रनों से चूक गया ये अफगानी प्लेयर 

27 June 2024

Getty, AFP, AP, PTI, Social Media

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने धांसू प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है, जहां 27 जून को इंग्लैंड से टक्कर होगी.

इस टूर्नामेंट में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला एकदम खामोश दिख रहा है. उन्होंने 6 मैचों में अब तक 66  रन बनाए हैं.

अब टी20 वर्ल्ड कप में कोहली की बादशाहत खतरे में दिख रही थी. अफगानिस्तान के स्टार ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज उनका महारिकॉर्ड तोड़ सकते थे.

दरअसल, कोहली के नाम किसी एक टी20 वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा 319 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने यह रन 2014 में बनाए थे. तब 4 फिफ्टी जड़ी थीं.

मौजूदा सीजन में गुरबाज ने 7 मैचों में सबसे ज्यादा 281 रन जड़ दिए हैं. उन्हें कोहली का यह रिकॉर्ड तोड़ने में सिर्फ 39 रनों की जरूरत थी, लेक‍िन वह 27 जून को 0 पर ही आउट हो गए. 

अफगान टीम 27 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने उतरी, जहां उसे 9 व‍िकेट से मात म‍िली.