गंभीर से भ‍िड़ने के बाद विराट कोहली को याद आया ये रोमन राजा

By Aajtak

Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ Social Media

इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटर गौतम गंभीर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरु (RCB) के विराट कोहली पर भ‍िड़ गए. 

दोनों के बीच काफी तनातनी देखने को मिली. वहीं विराट कोहली की लखनऊ के प्लेयर नवीन-उल-हक से भी तकरार हुई.

हालांकि, विराट कोहली ने मैच जीतने के बाद कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए. जिसमें वह खूब जोश में नजर आ रहे हैं. 

किंग कोहली ने इंस्टाग्राम पर भी एक स्टोरी शेयर की. इस स्टोरी में उन्होंने रोमन राजा मार्कस ऑरेलियस शब्दों को कोट किया. 

विराट ने लिखा- जो भी कुछ हम सुनते हैं वे विचार होते हैं, तथ्य नहीं. हम जो कुछ भी देखते हैं, वह एक दृष्टिकोण होता है, सत्य नहीं.  

वैसे विराट कोहली और गौतम गंभीर की इस हरकत की वजह से 100 फीसदी मैच फीस कट गई. विराट को इस वजह से 1.07 करोड़ रुपए फीस का नुकसान हुआ है. 

वहीं लखनऊ के नवीन-उल-हक की भी 50 फीसदी मैच फीस कटी  है. ये तीनों ही आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट 2.21 के लेवल 1 के दोषी पाए गए हैं. 

यह पूरा माजरा 1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) मैच के बाद हुआ. इस मैच को बेंगलुरु ने 18 रनों से जीता.