01 May 2023
By: Aajtak Sports
कोहली आज रचेंगे इतिहास... IPL इतिहास में अब तक कोई नहीं कर सका ऐसा
Getty and IPL
IPL 2023 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच होगा
Getty and IPL
मैच में RCB टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के पास ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने का मौका है
Getty and IPL
दरअसल, विराट कोहली के पास IPL में अपने 7 हजार रन पूरे करने का शानदार मौका है
Getty and IPL
कोहली ने अब तक 231 मैचों में 6957 रन बनाए हैं. इस दौरान 5 शतक और 49 फिफ्टी जमाई हैं
Getty and IPL
यदि कोहली 43 रन बनाते हैं, तो उनके 7 हजार रन पूरे हो जाएंगे. ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर होंगे
Getty and IPL
साथ ही कोहली इस मैच में यदि 50 रन बनाते हैं, तो वह अर्धशतकों की भी फिफ्टी पूरी कर लेंगे.
Getty and IPL
IPL में 50 फिफ्टी लगाने वाले कोहली दूसरे प्लेयर होंगे. डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 59 फिफ्टी लगाई हैं.
Getty and IPL
विराट कोहली IPL में 4 हजार, 5 हजार और 6 हजार रन बनाने वाले भी पहले खिलाड़ी बने थे.
ये भी देखें
दिग्वेश राठी-अभिषेक शर्मा के बखेड़े में दिल्ली पुलिस की एंट्री, दे डाली ये चेतावनी!
एक छक्का लगाते ही धोनी रच देंगे इतिहास, T20 के इस खास क्लब में होंगे शामिल
ऋषभ पंत के आउट होते ही तमतमाए संजीव गोयनका... मैदान छोड़ा! VIDEO
OUT होने के बाद रोने लगे थे 14 साल के वैभव? बताई पूरी सच्चाई, VIDEO