इस IPL में कोहली का स्वैग अलग, 2025 में रिपीट होगी 2016 की ह‍िस्ट्री

27 APR 2025 

किसी एक आईपीएल सीजन (2016) में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है.

Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL 

कोहली ने तब 9 मैचों में 973 रन बनाए थे, जो आज भी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. 

रजत पाटीदार के नेतृत्व में खेल रहे कोहली ने इस आईपीएल सीजन में 9 मैचों में 392 रन बनाए हैं. 

कोहली का इस दौरान इस सीजन में एवरेज 65.33 और स्ट्राइक रेट 144.11 का है. 

RCB प्लेऑफ तक पहुंच सकती है और कोहली इसी लय में रहे, तो वो पुराना रिकॉर्ड तोड़ भी सकते हैं. 

कुल मिलाकर इस IPL में विराट कोहली का जो कॉन्फ‍िडेंस  और फॉर्म देखने को मिल रहा है, वो वाकई 2016 की याद दिला रहा है. 

बल्ले से बेहतरीन शुरुआत, एग्रेशन में उनके अंदर पुराना 'किंग कोहली' वाला तेवर दिख रहा है. 

इस बार कोहली जिस तरह खेल रहे हैं, उसका स्वैग भी अलग है. ऐसा लग रहा है कि कुछ खास होने वाला है. 

वहीं इस आईपीएल सीजन में RCB का प्रदर्शन भी शानदार रहा है, उसने 9 मुकाबलों में से 6 में जीत दर्ज की है .