27 AUG 2025
विराट कोहली ने चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट रिटायरमेंट पर एक भावुक पोस्ट लिखा.
Photo: AP
कोहली ने इस पोस्ट में बल्लेबाजी क्रम में उनका काम आसान बनाने के लिए पुजारा को धन्यवाद दिया.
Photo: ITG
उन्होंने अपना करियर 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में शुरू किया था.
Photo: AP
मई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- (नंबर) 4 पर मेरा काम आसान करने के लिए शुक्रिया पुज्जी, आपका करियर शानदार रहा है.
Photo: instagram/@virat.kohli
बधाई और आगे के लिए शुभकामनाएं, भगवान आपका भला करे. कोहली का यह भावुक पोस्ट चर्चा में है.
Photo: instagram/@virat.kohli
कोहली की पुजारा के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी देखें
Photo: instagram/@virat.kohli
कोहली और पुजारा ने 83 टेस्ट पारियों में 43.37 की औसत से सात शतकीय साझेदारियों और 18 अर्धशतकीय साझेदारियों के साथ 3,513 रन जोड़े थे.
Photo: AP
पुजारा ने 103 टेस्ट मैचों में 43.60 के एवरेज से 7,195 रन बनाए, उन्होंने 19 शतक और 35 अर्धशतक भी लगाए थे.
Photo: AP