'कोहली मानते हैं खुद को बेस्ट बॉलर, WWE में भी...', खुले विराट के राज

'कोहली मानते हैं खुद को बेस्ट बॉलर, WWE में भी...', खुले विराट के राज

Aajtak.in

22 अगस्त 2023

Credit: Social Media/Getty

विराट कोहली खुद को टीम इंडिया का बेस्ट बॉलर मानते हैं. यह बात भुवनेश्वर कुमार ने कही. 

भुवनेश्वर कुमार ने यह भी कहा कि अगर विराट कोहली क्रिकेटर ना होते तो वो WWE में रेसलर हो सकते थे. 

भुवनेश्वर कुमार ने ये बातें CEAT अवॉर्ड्स में कही. कुमार ने कहा विराट जब गेंदबाजी करते थे तो टीम को ऐसा लगता था कि वह इंजर्ड हो जाएंगे. 

दरअसल, विराट का गेंदबाजी एक्शन बहुत ही अजीब है. खुद वो भी यह बात एक इंटरव्यू में मान चुके हैं. 

विराट कोहली अब टीम इंडिया के लिए एश‍िया कप में खेलते हुए दिखाई देंगे. वहीं भुवनेश्वर को टीम में जगह नहीं मिली है. 

किंग कोहली ने साल 2023 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट के 17 मैचों में 984 रन बनाए हैं. 

कोहली के नाम पर 76 शतक हैं. जो वर्तमान में क्रिकेट में सक्रिय ख‍िलाड़‍ियों में सबसे ज्यादा हैं. 

विराट के वनडे में 46 तो सच‍िन के 49 शतक हैं, ऐसे में वो मास्टर ब्लास्टर के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. 

वैसे विराट कोहली ने 275 वनडे में अब तक 4 विकेट लिए हैं. वहीं 115 टी20 में भी उनके नाम 4 विकेट हैं. 

हाल में रोहित शर्मा ने संकेत दिए थे कि वर्ल्ड कप में मौका पड़ा तो वो और कोहली गेंदबाजी कर सकते हैं.