कोहली के शतक पर गंभीर हुए ट्रोल, लखनऊ टीम के ट्वीट से मचा बवाल
By Aajtak
Getty, IPL and Social Media
IPL 2023 के 65वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया.
मैच के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने 100 रनों की शतकीय पारी खेली. इसके बाद कोहली ट्रेंड में आ गए.
इसी बीच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटर गौतम गंभीर सुर्खियों में आए और जमकर ट्रोल होने लगे.
सबसे ज्यादा बवाल लखनऊ टीम के ट्वीट से बवाल मचा. उन्होंने लिखा- कोहली अपने सबसे अच्छे स्वरूप में हैं
एक दूसरे यूजर ने सलाह देते हुए लिखा- ट्वीट डिलीट करो नहीं तो नवीन उल हक और गंभीर बुरा मान जाएंगे.
बता दें कि 1 मई को हुए बेंगलुरु बनाम लखनऊ मैच के बाद कोहली और गंभीर के बीच जमकर झगड़ा हुआ था
ये भी देखें
'विराट कोहली को मिले भारत रत्न...', इस क्रिकेटर की सरकार से बड़ी मांग
रोहित शर्मा के नाम पर स्टैंड... माता-पिता के छलके आंसू, पत्नी रीतिका भी इमोशनल
सारा तेंदुलकर को हुआ किससे प्यार? पोस्ट में किया खुलासा, बोलीं- मेरा दिल...
'मुझे लगा पापा सपोर्ट करेंगे...', जेंडर चेंज कर लड़की बनीं क्रिकेटर अनाया बांगड़ का छलका दर्द