कोहली का साथी खिलाड़ी करेगा IPL में अंपायरिंग, भारत को जिता चुका वर्ल्‍ड कप

19 Mar 2025

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च को कोलकाता में होगा. जबकि फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

इस बार आईपीएल में तन्मय श्रीवास्तव भी अंपायरिंग करते नजर आएंगे. जिन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर 2008 अंडर-19 वर्ल्‍ड कप जिताया था.

तब वर्ल्‍ड कप में तन्मय सबसे ज्यादा 262 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे. जिसमें साउथ अफ्रीका फाइनल में अहम 43 रन की पारी भी शामिल थी.

हालांकि तन्‍मय को भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला. IPL 2008 और 2009 में पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) के लिए कुछ ही मैच खेले थे.

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2020 में 30 साल की उम्र में संन्यास ले लिया था. फिर तन्‍मय ने अंपायरिंग शुरू की. अब वो बीसीसीआई के क्‍वालिफाई अंपायर हैं

अब 35 साल के तन्मय बतौर प्लेयर के बाद एक अंपायर के रूप में भी IPL में डेब्यू करने जा रहे हैं. ऐसा करने वाले वो पहले एथलीट बन जाएंगे.

तन्‍मय ने TOI से कहा- अंपायरिंग की पढ़ाई बेहद मुश्किल है. रातभर जागना पड़ता था. नियमों को समझने के लिए आपको बहुत पढ़ाई करनी होती है.