बाएं हाथ के बैटर्स के लिए 'काल' है अफगानी गेंदबाज, आंकड़े कर देंगे सन्न

26 June 2024

Credit: ICC, PTI, AP

अफगान‍िस्तान ने 25 जून को सुपर 8 मुकाबले में बांग्लादेश को 8 रनों (DLS मेथड) से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की. 

किंग्सटाउन के अर्नोस वेल ग्राउंड में हुए इस मुकाबले में अफगानिस्तान टीम ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई. 

सेमीफाइनल में अब 27 जून को अफगानिस्तान का सामना साउथ अफ्रीका से तो भारत दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से खेलेगा. 

इसी बीच इस वर्ल्ड कप में अफगान‍िस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए सिर दर्द बन गए हैं. उनके आंकड़े लेफ्टी बल्लेबाजों के ख‍िलाफ बेहद खतरनाक हैं. 

नवीन उल हक ने बाएं हाथ के बल्लेबाजों के ल‍िए कुल 46 गेंदें अब तक फेंकी हैं. इसमें उन्होंने कुल 45 रन दिए हैं. 

नवीन ने इस दौरान कुल 8 बार लेफ्टी बल्लेबाजों को आउट किया है. उनका लेफ्टी बल्लेबाजों के ख‍िलाफ एवरेज 5.62, स्ट्राइक रेट 5.75, इकोनॉमी रेट 5.86 है. वहीं उन्होंने कुल 25 डॉट गेंदें फेंकी हैं.

वहीं नवीन ने ओवर ऑल इस टी20 वर्ल्ड कप के 7 मैचों में 13 विकेट झटके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/26 बांग्लादेश के ख‍िलाफ रहा, ज‍िसके ल‍िए उनको 'प्लेयर ऑफ द मैच' का ख‍िताब दिया गया था.

वैसे नवीन उल हक आईपीएल 2023 के दौरान विराट कोहली से अपनी तकरार के कारण चर्चा में आए थे, तब उनको सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी किया गया था. 

हालांकि, वर्ल्ड कप 2023 के दौरान जब अफगान‍िस्तान की टीम भारत से खेली तो विराट कोहली ने पुरानी बातों को खत्म करते हुए नवीन को गले लगाया था. इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई थी.