25 May 2024
Credit: IPL, RCB, Getty, PTI
विराट कोहली RCB के टीममेट दिनेश कार्तिक (DK) को याद कर इमोशनल हो गए. उन्होंने एक पुराना किस्सा भी शेयर किया.
dinesh karthik 2
dinesh karthik 2
कोहली ने बताया कि कैसे आईपीएल 2022 के दौरान जब वह स्ट्रगल कर रहे थे तो दिनेश कार्तिक उनके पास आकर बैठे और उनके खेल के बारे में ईमानदारी से बताया.
RCB द्वारा शेयर किए इस वीडियो में कोहली ने DK के बारे में कहा- मैदान के बाहर मैंने उनके साथ कुछ बहुत अच्छी और दिलचस्प बातचीत की है.
कोहली ने कहा DK बुद्धिमान व्यक्ति हैं, उन्हें सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि कई चीजों के बारे में बहुत अच्छी जानकारी है.
विराट यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा- 2022 आईपीएल सीजन अच्छा नहीं रहा था, तो मैं कॉन्फिडेंस के लिए स्ट्रगल कर रहा था, तब मैं कई बार उनके पास बैठा.
इस दौरान तब कार्तिक ने कोहली को बहुत ईमानदारी से समझाया कि वह चीजों को कैसे देख रहे हैं और शायद वह उन चीजों को नहीं देख पा रहे हैं.
दरअसल, विराट कोहली ने आईपीएल 2022 के 16 मैचों में 23 के एवरेज से महज 341 रन बनाए थे. वहीं कार्तिक का RCB में वापसी पर यह पहला सीजन था.
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले के बाद कहा गया कि उन्होंने टी20 लीग से संन्यास ले लिया है.
इस मैच के बाद 38 साल के दिनेश कार्तिक को विराट कोहली और आरसीबी के प्लेयर से बधाई दी थी. हालांकि, DK ने आईपीएल से संन्यास को लेकर अपनी ओर से कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया.
पर जियो सिनेमा की ओर से जो फोटो और आईपीएल की ओर से जो वीडियो जारी किया गया है, उससे यह माना जा रहा है कि कार्तिक ने आईपीएल से संन्यास लिया है.
दिनेश कार्तिक आईपीएल के शुरुआती सीजन से अब तक खेलने वाले खिलाड़ियों में शुमार रहे. उन्होंने 257 मैचों में 22 अर्धशतक लगाकर 4842 रन बनाए.
कार्तिक आईपीएल के इतिहास में टॉप 10 रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं. इस दौरान कार्तिक ने 147 कैच और 37 स्टम्प भी किए.
कार्तिक ने एक बार फिर फिनिशर की भूमिका निभाते हुए आईपीएल 2024 के दौरान 15 मैचों में 326 रन बनाए.
कार्तिक ने अपने प्रदर्शन से खुद को टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने की दौड़ में वापस ला दिया था.
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने IPL मैच के दौरान मजाक में कार्तिक से यह भी कहा था कि डीके अभी वर्ल्ड कप खेलना है, यह वीडियो खूब वायरल हुआ था.
Rohit Sharma Dinesh karthik
Rohit Sharma Dinesh karthik
दिनेश ने 26 टेस्ट खेलते हुए 1025 रन बनाए इस दौरान 57 कैच और 6 स्टम्प भी किए. वहीं 94 वनडे में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने 1752 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 64 कैच और 7 स्टम्प भी किए.
वहीं 60टी20 मैच खेलते हुए उन्होंने 686 रन बनाए, इस फॉर्मेट में उन्होंने 30 कैच और 6 स्टम्प भी किए.