DK virat IPL 2024

कोहली DK को याद कर हुए इमोशनल, सुनाया ये क‍िस्सा 

AT SVG latest 1

25 May 2024

Credit: IPL, RCB, Getty, PTI

विराट कोहली RCB के टीममेट दिनेश कार्तिक (DK) को याद कर इमोशनल हो गए. उन्होंने एक पुराना किस्सा भी शेयर किया.

dinesh karthik 2

dinesh karthik 2

dinesh Virat PTI05 22 2024 000329B

कोहली ने बताया कि कैसे आईपीएल 2022 के दौरान जब वह स्ट्रगल कर रहे थे तो द‍िनेश कार्तिक उनके पास आकर बैठे और उनके खेल के बारे में ईमानदारी से बताया. 

virat Kohli karthik siraj puma

RCB द्वारा शेयर किए इस वीडियो में कोहली ने DK के बारे में कहा- मैदान के बाहर मैंने उनके साथ कुछ बहुत अच्छी और दिलचस्प बातचीत की है. 

kohli faf karthik vs MI vs RCB 2

कोहली ने कहा DK बुद्धिमान व्यक्ति हैं, उन्हें सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि कई चीजों के बारे में बहुत अच्छी जानकारी है.

dinesh Virat PTI05 22 2024 000330A

विराट यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा- 2022 आईपीएल सीजन अच्छा नहीं रहा था, तो मैं कॉन्फ‍िडेंस के लिए स्ट्रगल कर रहा था, तब मैं कई बार उनके पास बैठा.

DK Poster RCB

इस दौरान तब कार्तिक ने कोहली को बहुत ईमानदारी से समझाया कि वह चीजों को कैसे देख रहे हैं और शायद वह उन चीजों को नहीं देख पा रहे हैं.

Dinesh Karthik IPL 2024 PTI03 22 2024 000408A

दरअसल, विराट कोहली ने आईपीएल 2022 के 16 मैचों में 23 के एवरेज से महज 341 रन बनाए थे. वहीं कार्तिक का RCB में वापसी पर यह पहला सीजन था. 

dinesh karthik IPL 2024 last Match

राजस्थान रॉयल्स के ख‍िलाफ आईपीएल 2024 के एल‍िम‍िनेटर मुकाबले के बाद कहा गया कि उन्होंने टी20 लीग से संन्यास ले लिया है.  

dinesh karthik ipl 2024

इस मैच के बाद 38 साल के द‍िनेश कार्तिक को विराट कोहली और आरसीबी के प्लेयर से बधाई दी थी. हालांकि, DK ने आईपीएल से संन्यास को लेकर अपनी ओर से कोई औपचार‍िक ऐलान नहीं किया. 

 पर ज‍ियो स‍िनेमा की ओर से जो फोटो और आईपीएल की ओर से जो वीडियो जारी किया गया है, उससे यह माना जा रहा है कि कार्तिक ने आईपीएल से संन्यास लिया है. 

दिनेश कार्तिक आईपीएल के शुरुआती सीजन से अब तक खेलने वाले ख‍िलाड़‍ियों में शुमार रहे. उन्होंने 257 मैचों में 22 अर्धशतक लगाकर 4842 रन बनाए.

कार्तिक आईपीएल के इतिहास में टॉप 10 रन बनाने वाले ख‍िलाड़‍ियों में शामिल हैं. इस दौरान कार्तिक ने 147 कैच और 37 स्टम्प भी किए. 

कार्तिक ने एक बार फिर फिनिशर की भूमिका निभाते हुए आईपीएल 2024 के दौरान 15 मैचों में 326 रन बनाए. 

कार्तिक ने अपने प्रदर्शन से खुद को टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने की दौड़ में वापस ला दिया था. 

 भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने IPL मैच के दौरान मजाक में कार्तिक से यह भी कहा था कि डीके अभी वर्ल्ड कप खेलना है, यह वीड‍ियो खूब वायरल हुआ था. 

Rohit Sharma Dinesh karthik

Rohit Sharma Dinesh karthik

द‍िनेश ने 26 टेस्ट खेलते हुए 1025 रन बनाए इस दौरान 57 कैच और 6 स्टम्प भी किए. वहीं 94 वनडे में टीम इंड‍िया का प्रत‍िन‍िध‍ित्व करते हुए उन्होंने 1752 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 64 कैच और 7 स्टम्प भी किए. 

वहीं 60टी20 मैच खेलते हुए उन्होंने 686 रन बनाए, इस फॉर्मेट में उन्होंने 30 कैच और 6 स्टम्प भी किए.