कोहली ने मैदान में किया तगड़ा डांस, फैन्स को याद आए माइकल जैक्सन

19 JAN 2024 

Credit: Getty, PTI

टीम इंडिया ने 17 जनवरी को डबल सुपर ओवर वाले मैच में अफगान‍िस्तान को मात दी, इस तरह टीम इंडिया ने टी20 सीरीज भी 3-0 से जीत ली. 

हालांकि बेंगलुरू में च‍िन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली फ्लॉप रहे और महज 0 पर आउट होकर चलते बने. 

कोहली पहली ही बॉल पर आउट हुए, यानी गोल्डन डक. कोहली टी20 इंटरनेशनल में पहली बार इस तरह चलते बने. 

वह मोहाली में पहले वनडे में बेटी वाम‍िका के जन्मद‍िन की वजह से नहीं खेल पाए थे. इसके बाद वो इंदौर और बेंगलुरू में खेलने उतरे. 

इंदौर में वो महज 29 रन बना पाए और बेंगलुरू के च‍िन्नास्वामी स्टेडियम के मैच को वो गोल्डन डक की वजह से याद नहीं रखना चाहेंगे. 

सोशल मीडिया पर कुछ फैन्स ने कहा कि यह तो बिल्कुल माइकल जैक्सन वाला स्टाइल है.

वहीं एक वायरल वीडियो में वो टीम इंडिया के साथ ठुमके लगाते हुए दिख रहे हैं. 

वहीं कोहली का एक और अंदाज चर्चा में रहा, जहां वो जसप्रीत बुमराह वाले स्टाइल में न‍िश्च‍ित छक्का रोक लिया.