1 Aug 2025
Credit: Getty Images
भारतीय टीम को 2019 के वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
Credit: Getty Images
वो मुकाबला पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के इंटरनेशनल करियर का आखिरी मुकाबला साबित हुआ था.
Credit: Getty Images
उस मुकाबले को लेकर अब टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने दिल तोड़ने वाला खुलासा किया है. चहल भी उस मैच का हिस्सा थे.
Credit: Getty Images
युजवेंद्र चहल ने बताया कि जब भारतीय टीम न्यूजीलैंड से हार गई, तब कप्तान विराट कोहली और बाकी खिलाड़ी बाथरूम में रोए थे.
Credit: Getty Images
चहल ने राज शमानी के यूट्यूब चैनल पर कहा, '2019 वर्ल्ड कप में मैंने उन्हें बाथरूम में रोते देखा था. जब मैं आखिरी बल्लेबाज के तौर पर आउट होकर आ रहा था, तब भी उनकी आंखों में आंसू थे. मैंने बाकी खिलाड़ियों को भी बाथरूम में रोते देखा.'
Credit: Getty Images
चहल ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी की तारीफ की. इन दोनों दिग्गजों ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था.
Credit: Getty Images
चहल ने कहा, 'मुझे रोहित भैया (रोहित शर्मा) का मैदान पर व्यवहार बहुत पसंद है. वह काफी अच्छे कप्तान हैं. विराट वह एनर्जी लेकर आते हैं, जो हर दिन एक जैसी होती है. यह हमेशा ऊपर ही जाती है, कभी कम नहीं होती.'
Credit: Getty Images
चहल ने माना कि वो न्यूजीलैंड के खिलाफ उस सेमीफाइनल में और अच्छा कर सकते थे. चहल कहते हैं, 'वो माही भैया (धोनी) का आखिरी मैच था. मैं आज भी अपने उस प्रदर्शन को लेकर पछताता हूं. मुझे 10-15 रन कम देने चाहिए थे. अगर मैं थोड़ा शांत रहता तो बेहतर करता.'
Credit: Getty Images
विराट कोहली ने उस सेमीफाइनल में सिर्फ 1 रन बनाए थे और उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया था. वहीं चहल ने 10 ओवर्स में 63 रन लुटाए थे.
Credit: Associated Press