विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट मैच में 121 रनों की पारी खेली.
कोहली के टेस्ट करियर का यह 29वां और उनके इंटरनेशनल करियर का कुल 76वां शतक रहा.
कोहली के शतक पर उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने भी रिएक्शन दिया है. अनुष्का ने कोहली के फोटो के साथ हार्ट वाली इमोजी शेयर की.
विराट कोहली ने शतक लगाने के बाद अपनी वेडिंग रिंग को चूमा. फिर उन्होंने शुभमन गिल के अंदाज में जश्न मनाया.
QK88hC7aVCg2qoPt
QK88hC7aVCg2qoPt
युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी शतक जड़ने के बाद कुछ इसी तरह जश्न मनाते हैं. अब कोहली ने उनके जश्न की याद दिला दी है.
यह मैच विराट कोहली का 500वां इंटरनेशनल मैच रहा, वहीं भारत और विंडीज के बीच 100वां टेस्ट है.
कोहली 500वें इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
अब तक कुल मिलाकर 10 ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 500 इंटरनेशल मैच (Test+ODI+T20I ) से ज्यादा खेले हों.
सचिन तेंदुलकर (664), महेला जयवर्द्धने (652), कुमार संगकारा (594), सनथ जयसूर्या (586), रिकी पोंटिंग (560), एमएस धोनी (538), शाहिद आफरीदी (524), जैक कैलिस (519), राहुल द्रविड़ (509) इस लिस्ट में शामिल हैं.
इनमें से कोई भी खिलाड़ी अपने 500वें मैच में 50+ का स्कोर नहीं बना सका है.
विराट से पहले 500वें मैच में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड कुमार संगकारा (48) के नाम था, जो उन्होंने 2013 में बनाया था. वहीं रिकी पोंटिंग ने साल 2010 में 44 रन बनाए थे.