kohli1 1

कोहली ने शतक जड़कर शुभमन गिल की उतारी नकल, पत्नी अनुष्का ने लुटाया प्यार, VIDEO

AT SVG latest 1

21  जुलाई 2023

 Photos: BCCI/ Getty/ Social Media

kohli3 1

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट मैच में 121 रनों की पारी खेली.

kohli2 1

कोहली के टेस्ट करियर का यह 29वां और उनके इंटरनेशनल करियर का  कुल 76वां शतक रहा.

361912094 1011413903209000 5425576145059404807 n

कोहली के शतक पर उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने भी रिएक्शन दिया है. अनुष्का ने कोहली के फोटो के साथ हार्ट वाली इमोजी शेयर की.

विराट कोहली ने शतक लगाने के बाद अपनी वेडिंग रिंग को चूमा. फिर उन्होंने शुभमन गिल के अंदाज में जश्न मनाया.

QK88hC7aVCg2qoPt

QK88hC7aVCg2qoPt

विराट कोहली1

युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी शतक जड़ने के बाद कुछ इसी तरह जश्न मनाते हैं. अब कोहली ने उनके जश्न की याद दिला दी है.

virat vs West indies Second test 1

यह मैच विराट कोहली का 500वां इंटरनेशनल मैच रहा, वहीं भारत और विंडीज के बीच 100वां टेस्ट है. 

virat vs West indies Second test 2

कोहली 500वें इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ख‍िलाड़ी बन गए हैं. 

sachin 2002 headingly test

अब तक कुल मिलाकर 10 ही ऐसे ख‍िलाड़ी हैं, जिन्होंने 500 इंटरनेशल मैच (Test+ODI+T20I ) से ज्यादा खेले हों. 

MS dhoni Number 3 vs Pakistan

सच‍िन तेंदुलकर (664), महेला जयवर्द्धने (652), कुमार संगकारा (594), सनथ जयसूर्या (586), रिकी पोंट‍िंग (560), एमएस धोनी (538), शाह‍िद आफरीदी (524), जैक कैलिस (519), राहुल द्रव‍िड़ (509) इस लिस्ट में शामिल हैं. 

इनमें से कोई भी ख‍िलाड़ी अपने 500वें मैच में 50+ का स्कोर नहीं बना सका है.  

विराट से पहले 500वें मैच में सर्वाध‍िक रन बनाने का रिकॉर्ड कुमार संगकारा (48) के नाम था, जो उन्होंने 2013 में बनाया था. वहीं रिकी पोंट‍िंग ने साल 2010 में 44 रन बनाए थे.