16 Sep 2024
Getty, AP, AFP, PTI, Social Media
भारतीय टीम इसी महीने बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसका पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगा.
सीरीज को लेकर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली समेत पूरी टीम चेपॉक स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान जमकर पसीना बहा रही है.
इसी बीच कोहली ने इतना खतरनाक शॉट मारा जो सीधे ड्रेसिंग रूम के बगल में लगे बड़े शीशे की दीवार से जा टकराया. इससे यह शीशा टूट गया.
इसका खुलासा जियो सिनेमा ने किया, जो चेन्नई में इस प्रैक्टिस सेशन को कवर कर रहे हैं. इसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो...
बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर इतिहास रचा है. अब बांग्लादेश टीम भारत आ चुकी है.
मगर कोहली ने अपने इस शॉट से बांग्लादेशी गेंदबाजों को भी वॉर्निंग दे दी है. वीडियो देख यूजर्स भी कह रहे हैं कि अब बांग्लादेशी गेंदबाजों की खैर नहीं!