30 Sep 2024
Getty, AFP, AP, PTI, Social Media
भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है.
बारिश से बाधित इस मैच के चौथे दिन विराट कोहली का बल्ला जमकर चला. पहली पारी में कोहली ने धांसू बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया है.
कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में 35 रन बनाते ही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का ऐतिहासिक रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है.
दरअसल, कोहली ने कानपुर टेस्ट में 35 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 27 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड कायम कर दिया है.
इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन के नाम था, जिन्होंने 623 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी. कोहली ने अब 535 इंटरनेशनल मैच की 594 पारियों में रिकॉर्ड बनाया.
मैच में विराट कोहली 35 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. वो फिफ्टी भी नहीं लगा सके. उन्हें स्पिनर शाकिब अल हसन ने क्लीन बोल्ड किया.
यदि कोहली शतक लगाते, तो वो पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड सर डॉन बैडमैन को पछाड़ सकते थे. इस समय कोहली 29 शतक के साथ ब्रैडमैन की बराबरी पर हैं.