555 दिनों बाद विराट का बड़ा कमबैक, संभाली RCB की कप्तानी
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ Social Media
मोहाली में 27वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच हो रहा है.
मैच में टॉस पंजाब के कप्तान सैम कुरेन ने जीता. टॉस जीतकर कुरेन ने फील्डिंग करने का फैसला किया.
इस मैच में RCB के नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. प्लेसिस फील्डिंग नहीं करेंगे.
मैच की सबसे खास बात यह है विराट कोहली एक बार फिर से RCB की कप्तानी कर रहे हैं. 555 दिनों के बाद कोहली ने RCB की कप्तानी की.
विराट ने RCB की 141 (20 अप्रैल 2023 का मैच शामिल) मैचों में कप्तानी की है. इनमें 64 जीते हैं, 69 हारे हैं. 3 में कोई रिजल्ट नहीं निकला है.
विराट कोहली ने इससे पहले आखिरी बार RCB की कप्तानी 11 अक्टूबर 2021 को एलिमिनेटर मुकाबले में की थी.
यह मैच RCB ने तब KKR के खिलाफ खेला था. जहां दो गेंद शेष रहते हुए KKR ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी.
ये भी देखें
IPL सस्पेंड होने पर इमोशनल हुए ये प्लेयर्स, वंदे भारत में सफर करते हुए छलका दर्द
'उनके ऋणी रहेंगे...', भारत-PAK टेंशन के बीच कोहली का भावुक पोस्ट
यशस्वी का बड़ा यूटर्न, IPL स्थगित होते ही जताई 'घर वापसी' की इच्छा, जानें मामला
डूबते-डूबते भी इस IPL टीम ने बना डाला कीर्तिमान, कोई नहीं कर सका ऐसा