ना छोले भटूरे, ना बटर च‍िकन... कोहली के ल‍िए लंच में आई ये स्पेशल ड‍िश

30 JAN 2025

विराट कोहली दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गुरुवार को रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के ल‍िए उतरे. 

Credit: BCCI, Getty, JIO 

दिल्ली और रेलवे के इस मुकाबले में टॉस आयुष बदोनी ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. 

किंग कोहली करीब 13 साल बाद रणजी के रण में खेलने के लिए उतरे, इसके लिए फैन्स की गजब की दीवानगी दिखी. 

VIDEO 

वहीं लंच के दौरान विराट कोहली ने लंच में च‍िली पनीर ऑर्डर किया. ध्यान रहे जब कोहली नॉनवेज खाते थे तो उनको च‍िली च‍िकन पसंद था. 

कोटला स्टेडियम में 25 साल से कैंटीन चला रहे संजय झा ने इस बात की पुष्ट‍ि की. वह बोले- मैं विराट कोहली को बचपन से जानता हूं. 

झा ने कहा- वह रणजी के दिनों में हमारे कैंटीन से ही खाते थे. संजय झा ने विराट की तारीफ करते हुए कहा कि वो कैंटीन को हमेशा 'अपना कैंटीन' कहते हैं. 

VIDEO 

विराट कोहली कुछ साल पहले शाकाहारी बन गए थे, वो कभी बटर चिकन के शौकीन माने जाते थे. छोले भटूरे भी कोहली की पसंदीदा हैं. 

कोहली को अपनी प्रोटीन संबंधी जरूरतों को देखते हुए शाकाहारी भोजन की ओर मुड़ते देखना कई लोगों के लिए हैरान करने वाला था. 

कुछ साल पहले विराट ने खुलासा किया था कि उन्होंने सर्वाइकल स्पाइन की समस्या के कारण मांसाहारी भोजन छोड़ दिया था. 

कोहली ने कहा कि उनके शरीर में बहुत ज्यादा यूरिक एसिड बन रहा था, इसलिए उन्हें अपनी ईट‍िंग हैबिट में कुछ बदलाव किए.