विराट कोहली IPL से पहले भारत लौटे, एयरपोर्ट पर दिखा स्वैग

17 Mar 2024

Credit: Viral Bhayani/BCCI

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 का आगाज 22 मार्च को होने जा रहा है. इसके लिए सभी 10 टीमें कमर कस चुकी हैं.

अब आईपीएल से पहले विराट कोहली भी लंदन से मुंबई आ चुके हैं. कोहली मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए.

पूर्व कप्तान विराट कोहली के अब जल्द ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कैम्प से जुड़ने की संभावना है.

किंग कोहली हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं. उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम अकाय रखा गया है.

आरसीबी ने ऐलान किया है कि वो 19 मार्च को आरसीबी अनबॉक्स प्रोग्राम करने जा रहा है. इस दौरान कुछ बड़े ऐलान भी हो सकते हैं. इस प्रोग्राम में विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल समेत सभी प्लेयर शामिल होंगे.

बता दें कि बीसीसीआई ने अभी आईपीएल 2024 को लेकर सिर्फ शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल जारी किया है. 

इस बार ओपनिंग मुकाबला आरसीबी को ही खेलना है. उसका मुकाबला 22 मार्च को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा.