19 Dec 2024
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वो हमेशा के लिए भारत छोड़ने वाले हैं.
Photo: Getty, PTI, AFP, AP, BCCI
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा कि विराट अपने परिवार के साथ हमेशा के लिए लंदन में बसने वाले हैं.
इस बयान को लेकर आजतक ने जब राजकुमार से बात की तो उन्होंने इस पूरी मीडिया रिपोर्ट्स की पोल खोलकर रख दी.
राजकुमार ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. उन्होंने इस तरह से कोई बयान नहीं दिया. मेरे नाम से इस तरह की जो खबरें चल रही हैं, वो गलत हैं.
बता दें कि कोहली का एक घर लंदन में भी है. उन्हें पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों के साथ कई बार लंदन में देखा गया है.
उनके बेटे अकाय का जन्म भी लंदन में इसी साल 15 फरवरी 2024 को हुआ. ऐसे में रिपोर्ट्स में कई बार दावा हुआ है कि कोहली लंदन में ही बसने वाले हैं.
फिलहाल, कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. यहां भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है.