द‍िग्वेश राठी की हरकत पर कोहली आगबबूला, ड्रेसिंग रूम का VIDEO वायरल

28 MAY 2025

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच 27 मई को IPL का एक महत्वपूर्ण मैच हुआ. 

Credit: AP, PTI, Getty, IPL, Star sports

इस मुकाबले के दौरान द‍िग्वेश राठी ने जितेश शर्मा को रन आउट करने की कोश‍िश की. 

दिग्वेश राठी के 'मांकड़' रन आउट करने के तरीके से विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में भड़क गए. उन्होंने शीशे की तरफ पानी की बोतल झटकने की कोश‍िश की. 

VIDEO 

यह सब आरसीबी की पारी के 17वें ओवर में हुआ, जब जितेश शर्मा नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट होने से बाल-बाल बच गए. 

राठी ने गेंद डालने से पहले नॉन-स्ट्राइकर एंड की गिल्लियां उड़ा दीं. राठी ने उस समय रन आउट की अपील कर दी. 

उस वक्त जितेश शर्मा क्रीज से बाहर थे. मैदानी अंपायर ने राठी से पूछा कि क्या वह अपील करना चाहते हैं, और जब राठी ने हामी भरी, तो मामला थर्ड अंपायर के पास भेजा गया. 

टीवी अंपायर उल्हास गांधी ने रिप्ले देखने के बाद फैसला सुनाया कि गेंदबाज ने अपनी डिलीवरी स्ट्राइड पूरी कर ली थी, गेंदबाज पॉपिंग क्रीज पार कर चुका था.

यानी गेंद फेंकने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी, इसलिए जितेश शर्मा नॉट आउट करार दिए गए. वहीं लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने भी अपील वापस कर ली. 

हालांकि अब 'मांकड़‍िंग' शब्द हटा द‍िया गया है,  बल्क‍ि इसे रन आउट में ही काउंट किया जाता है. 

थर्ड अंपायर ने फैसला सुनाया कि गेंदबाज ने नॉन-स्ट्राइकर के छोर पर प्रयास के समय अपना एक्शन पूरा कर लिया था. 

हालांकि क्रिकेट के नियमों के अनुसार बॉलर केवल अपने एक्शन के बीच में ही इस तरह आउट का प्रयास कर सकता है. 

इस पूरे मसले पर अंपायर अन‍िल चौधरी ने अलग राय रखी, उनके अनुसार ये आउट था. देखें VIDEO