03 May 2023 By: Aajtak Sports

गंभीर से लड़ाई के बाद मंदिर पहुंचे कोहली, पत्नी अनुष्का भी साथ, VIDEO

Getty, IPL, Social Media

IPL में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रनों से हराया.

Getty, IPL, Social Media

मैच में अफगानिस्तानी गेंदबाज नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच जमकर झगड़ा हुआ. 

Getty, IPL, Social Media

इसी दौरान कोहली का लखनऊ टीम के मेंटर गौतम गंभीर से भी तीखी बहस और लड़ाई हुई थी

Getty, IPL, Social Media

इन दोनों ही झगड़ों ने काफी सुर्खियां बटौरीं. मगर अब कोहली का वीडियो काफी वायरल हो रहा है

Getty, IPL, Social Media

इस वीडियो में कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ एक मंदिर के अंदर घूमते दिख रहे हैं

Getty, IPL, Social Media

यह पहली बार नहीं है, जब कोहली-अनुष्का मंदिर पहुंचे हैं. हाल ही में दोनों वृंदावन भी गए थे

ANI

हाल ही में कोहली और अनुष्का उज्जैन के महाकाल मंदिर भी पहुंचे थे, जहां पूजा-अर्चना की थी

Getty, IPL, Social Media

नए वीडियो में कोहली धोती और शॉल पहने दिख रहे हैं. जबकि अनुष्का साड़ी में दिखीं.