कोहली का T20 में कमाल, IPL में बना डाले 2 कीर्तिमान, क्या टूट पाएंगे ये रिकॉर्ड?

28 MAY 2025 

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच 27 मई को IPL का एक रोमांचक मुकाबला हुआ. 

जहां RCB की टीम ने LSG को 6 विकेट से 8 गेंद शेष रहते हुए हरा दिया. 

इस जीत के साथ RCB प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रही और अब गुरुवार को लीग टॉपर पंजाब किंग्स से क्वाल‍िफायर 1 में भिड़ेगी. 

लखनऊ ने इस मुकाबले में ऋषभ पंत के नाबाद 118 रन (61 गेंद) और मिचेल मार्श के तेजतर्रार 67 रन (37 गेंद) की बदौलत 3 विकेट पर 227 रन बनाए. 

इसके बाद  जितेश शर्मा (85 रन, 33 गेंद) और मयंक अग्रवाल (41 रन, 23 गेंद) ने पांचवें विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी कर RCB को जीत दिला दी. 

इस मैच में RCB ने विस्फोटक शुरुआत की. विराट कोहली ने सिर्फ 30 गेंदों में 54 रन बनाए. किंग कोहली ने इस दौरान 2 कीर्तिमान बनाए. 

कोहली ने इस दौरान IPL 2025 में 8वां अर्धशतक (फिफ्टी) जड़ा, जो इस सीजन में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा है. 

वहीं वो IPL में एक सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली ने पांचवी बार ऐसा किया. 

किंग कोहली ने 2013, 2016, 2023, 2024, 2025 IPL सीजन में ऐसा किया. वहीं 4 बार केएल राहुल ने 2018, 2020, 2021, 2022 में ऐसा किया था. 

T20 क्रिकेट में किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड भी कोहली ने अपने नाम किया. कोहली के अब RCB के ल‍िए 9 हजार से ज्यादा रन बना लिए हैं. 

9030 रन – विराट कोहली (RCB के लिए) 6060 रन – रोहित शर्मा (MI के लिए) 5934 रन – जेम्स विंस (हैम्पशायर के लिए) 5528 रन – सुरेश रैना (CSK के लिए) 5314 रन – एमएस धोनी (CSK के लिए)