'मैं उसे छोड़ दूं तो...', विनोद कांबली से अलग होने के सवाल पर पत्नी एंड्रिया का बड़ा बयान

27 Jan 2025

पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्हें पिछले साल दिसंबर में ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

कांबली को यूरिनेशन में तकलीफ और ऐंठन की शिकायत थी. हालांकि वो ठीक हो गए हैं और 1 दिसंबर को ही अस्पताल से छुट्टी हो गई है.

कांबली की आर्थिक स्थिति बिल्कुल भी ठीक नहीं है. उनकी हेल्थ भी गड़बड़ है. वो ठीक से चल नहीं पाते. उन्हें सहारे की जरूरत होती है.

कांबली ने दो शादियां की हैं. पहली शादी 1998 में नोएला लुईस से की थी, जो पुणे के होटल ब्लू डायमंड में रिसेप्शनिस्ट थीं. उनसे तलाक हो गया.

इसके बाद कांबली ने मॉडल रहीं एंड्रिया हेविट से शादी कर ली. कांबली का एक बेटा जीसस क्रिस्टियानो कांबली और एक बेटी है.

कांबली की पत्नी एंड्रिया ने सूर्यांशी पांडे के पोडकास्ट में खुलकर बात की. इस दौरान पति कांबली, उनके बेटे और बेटी भी मौजूद रहे.

एंड्रिया ने कांबली से अलग होने के सवाल पर कहा कि मैं उसे छोड़ दूं तो उसका ख्याल कौन रखेगा. उसका ध्यान रखने वाला कोई नहीं रहेगा.

एंड्रिया ने कांबली से अलग होने के सवाल पर कहा- एक बार ऐसा ख्याल आया था (एंड्रिया ने 2023 में तलाक के लिए अर्जी डाली थी लेकिन बाद में वापस ले लिया था).

'मैं तब छोड़कर गई थी लेकिन मेरे जहन में हर बार यही रहता कि वो कैसे हैं, ठीक से खाया की नहीं, बेड पर आराम से सो पा रहे हैं या नहीं...'

52 साल के कांबली को लेकर एंड्रिया ने आगे कहा- मैं जब वापस आई तो इनकी हालत देखकर समझ गया कि इनको मेरी ज़रूरत है.

कांबली ने टीम इंडिया के लिए 1991 में वनडे से डेब्यू किया था, जबकि 2000 में आखिरी वनडे खेला था. 2009 में कांबली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया.

कांबली ने 17 टेस्ट और 104 वनडे खेले. उन्होंने टेस्ट में 1084 रन बनाए. जबकि वनडे में उन्होंने 2477 रन बनाए. जिसमें दो शतक और 14 अर्धशतक जमाए.