21 APR 2025
विनोद कांबली इन दिनों एक बार फिर से चर्चा में हैं. दरअसल-सुनील गावस्कर ने उनकी मदद का बीड़ा उठाया है.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media,
बाएं हाथ के बल्लेबाज विनोद कांबली एक शानदार बल्लेबाज थे. उन्होंने भारत के लिए टेस्ट में 54.20 के एवरेज से 1084 रन बनाए, जिसमें चार शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे.
कांबली ने वनडे इंटरनेशनल में 32.59 के एवरेज से 2477 रन बनाए. यहां उनके बल्ले से दो शतक और 14 अर्धशतक भी आए थे.
53 साल के कांबली अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहे. उन्होंने दो शादियां की थीं.
कांबली ने पहली शादी नोएला लुईस से 1998 में हुई थी, जो एक होटल रिसेपशनिस्ट थीं.
कांबली की दूसरी शादी एंड्रिया हेविट (कांबली) से दूसरी शादी 2006 में हुई थी. एंड्रिया से कांबली के 2 बच्चे जीसस क्रिस्टियानो कांबली जोहाना क्रिस्टियाना हैं.
पत्नी एंड्रिया कांबली की एक 'इंटरव्यू' में विनोद ने खूब तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि उनकी पत्नी उनका बहुत ध्यान रखती है.
इंटरव्यू में उन्होंने एंड्रिया हेविट कांबली संग अपनी लव स्टोरी को भी शेयर की थी. उन्होंने कहा कि उन्हें देखते ही सोच लिया था कि एंड्रिया से मैरिज करनी है.
विनोद ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा बांद्रा (मुंबई) से गुजरते हुए उन्होंने एंड्रिया के पोस्टर देखे थे, उस समय वह मॉडल थीं.
तब उन्होंने उनके पोस्टर देखकर अपने एक दोस्त से कहा था कि इसका (एंड्रिया) पता निकाल, मैं इससे शादी करुंगा.
उनकी पहली बार मुलाकात चर्च में क्रिसमस के दौरान हुई थी. कांबली ने कहा- पहली बार उनसे मिलने के लिए नहीं आईं थीं.
इंटरव्यू में आगे कांबली ने वो किस्सा भी बताया जब एंड्रिया उनसे पहली बार मिलने आईं, तब कांबली ने पहली ही बार में बोल दिया था- तुमसे शादी करूंगा...