16 Dec 2024
पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली इन दिनों सुर्खियों में हैं. हाल में वह एक प्रोग्राम में सचिन तेंदुलकर संग नजर आए थे.
Photo: Getty, PTI, AFP, AP, BCCI
कांबली की हालत खराब दिखी थी, वह बात करते हुए और बोलते हुए भी दिक्कत में लग रहे थे. कांबली और सचिन के कोच रमाकांत आचरेकर थे.
वीडियो...
वीडियो...
कांबली ने टीम इंडिया के लिए 1991 में वनडे से डेब्यू किया था, जबकि 2000 में आखिरी वनडे खेला था. आइए जानते हैं उनके 5 अटूट रिकॉर्ड के बारे में...
1. विनोद कांबली ने डेब्यू के बाद टीम इंडिया के लिए आतिशी बल्लेबाजी जारी रखी और शुरुआती 7 मैचों में ही 4 शतक लगा दिए, जिसमें से दो दोहरे शतक थे.
1. विनोद कांबली ने डेब्यू के बाद टीम इंडिया के लिए आतिशी बल्लेबाजी जारी रखी और शुरुआती 7 मैचों में ही 4 शतक लगा दिए, जिसमें से दो दोहरे शतक थे.
कांबली टेस्ट में सबसे तेज 14 पारी में हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय हैं. यशस्वी जायसवाल यह रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंचे थे. उन्होंने 16 पारियों में ऐसा किया था.
2. कांबली टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय प्लेयर रहे. वर्ल्ड में तीसरे यंगेस्ट प्लेयर थे. उन्होंने 21 साल 32 दिन में 223 रनों की पारी खेली थी.
कांबली ने पारी मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी 1993 में खेली थी. सबसे युवा का रिकॉर्ड पाकिस्तान के जावेद मियांदाद (19 साल 140 दिन) के नाम है.
3. कांबली इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार शून्य पर आउट होने से पहले सबसे ज्यादा 59 पारियां खेलने वाले पहले भारतीय हैं. वर्ल्ड क्रिकेट में उनका नंबर 9वें नंबर पर हैं.
4. कांबली लगातार 2 टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय हैं. उनके बाद विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल ने भी यह उपलब्धि हासिल की. मगर कांबली इस मामले में पहले हैं.
कांबली ने यह दोहरे शतक 1993 में लगाए थे. उन्होंने मुंबई और दिल्ली के मैदान पर इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ यह दो धांसू पारियां खेली थीं.
5. कांबली अपने बर्थडे पर वनडे शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर हैं. उन्होंने 18 जनवरी 1993 को इंग्लैंड के खिलाफ यह ऐतिहासिक शतक जमाया था.
कांबली के बाद सचिन तेंदुलकर दूसरे क्रिकेटर बने थे. उनके बाद सनथ जयसूर्या, रोस टेलर, टॉम लैथम, मिचेल मार्श और विराट कोहली भी यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.