इतना बदल गईं विनोद कांबली की पहली पत्नी, पहले थीं होटल रिसेप्शनिस्ट, अब...

18 APR 2025

पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की पहली पत्नी नोएला लुईस  पहले एक होटल रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करती थीं. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL 

नोएला पुणे के ब्लू डायमंड होटल में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थीं, यहीं उनकी कांबली से मुलाकात हुई. 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली ने 1998 में नोएला लुईस से शादी करने से पहले उनको डेट किया था. 

विनोद कांबली की शादी  नोएला लुईस से उनके 'अत्यधिक शराब पीने' की लत और उनकी बुरी आदत की वजह से टूट गई थी. 

नोएला के फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक- वो लेडीबर्ड इवेंट्स की माल‍िक और फाउंडर हैं. 

फेसबुक पोस्ट पर उन्होंने दावा किया है कि वो पुणे में Prison Ministry India में भी वर्तमान में कार्यरत हैं. 

कांबली ने एक इंटरव्यू में कहा था अब वो  नोएला के कनेक्शन में नहीं हैं. हालांकि उनकी पत्नी एंड्र‍िया की उनसे बात होती है. 

कांबली की दूसरी शादी एंड्र‍िया हेव‍िट (कांबली) से दूसरी शादी 2006 में हुई थी. 

एंड्र‍िया से कांबली के 2 बच्चे हैं. बेटा जीसस क्रिस्टियानो कांबली 14 साल का है. बेटी 10 साल की जोहाना क्रिस्ट‍ियाना है. 

बाएं हाथ के बल्लेबाज कांबली ने टेस्ट में 54.20 के एवरेज से 1084 रन बनाए, जिसमें चार शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे. 

वनडे इंटरनेशनल में 53 साल के कांबली ने 32.59 के एवरेज से 2477 रन बनाए. वनडे इंटरनेशनल में कांबली के बल्ले से दो शतक और 14 अर्धशतक बने.