इस स्कूल से की थी कांबली ने पढ़ाई, महज इतने क्लास ही पढ़ सके

13 DEC 2024

Credit: Gettty/X/BCCI

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली इस समय काफी सुर्खियों में हैं. कांबली हाल ही में एक प्रोग्राम में सचिन तेंदुलकर संग नजर आए थे.

52 साल के विनोद कांबली की सेहत उतनी दुरुस्त नहीं है. कांबली को ठीक से चलने और बोल पाने में दिक्कत होती है.

देखें वीडियो

कांबली की एजेकुशन बैकग्राउंड को लेकर भी फैन्स के मन में दुविधा है. बता दें कि कांबली ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं. 

myneta.info के मुताबिक विनोद केवल केवल दसवीं (10वीं) पास हैं. कांबली ने दादर (मुंबई) के शारदाश्रम विद्या मंदिर से पढ़ाई की थी. 

इसी स्कूल से उनके दोस्त सचिन तेंदुलकर ने भी पढ़ाई की. शारदाश्रम विद्या मंदिर की ओर से ही खेलते हुए सचिन-कांबली ने हैरिस शील्ड मैच में नाबाद 664 रनों की पार्टनरशिप की थी.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2009 के दौरान हलफनामे में कांबली ने अपनी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन का जिक्र किया था. 

तब कांबली ने विक्रोली सीट से लोकभारती पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. हालांकि उस चुनाव में विनोद कांबली को केवल 3,861 वोट मिले थे.

कांबली ने भारत के लिए 17 टेस्ट और 104 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले. बाएं हाथ के बल्लेबाज कांबली ने टेस्ट में 54.20 की औसत से 1084 रन बनाए, जिसमें चार शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे.

वहीं वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 32.59 के एवरेज से 2477 रन बनाए. वनडे इंटरनेशनल में कांबली के बल्ले से दो शतक और 14 अर्धशतक निकले.