'विनेश के बाहर होने में सपोर्ट स्टाफ जिम्मेदार, सबकी जांच होगी', कुश्ती अध्यक्ष का एक्शन

7 Aug 2024

Getty, PTI, Social Media

विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक से बाहर होने के बाद सपोर्ट स्‍टाफ पर जांच कमेटी बैठेगी. यह बात भारतीय कुश्‍ती महासंघ के अध्‍यक्ष संजय सिंह ने कही है. 

दरअसल बुधवार को स्‍टार पहलवान विनेश को उनके गोल्‍ड मेडल मैच से ठीक पहले 100 ग्राम वजन ज्‍यादा होने की वजह से पेरिस ओलंपिक में अयोग्य कर दिया.

इसके बाद संजय सिंह ने कोच, फिजियो और न्यूट्रिशनिस्ट को इसके लिए जिम्‍मेदार ठहराया और जांच की बात कही है.

संजय सिंह ने आज तक से कहा कि सपोर्ट स्‍टाफ ने अपना काम सही से नहीं किया. उन्होंने कहा- अपना काम ठीक से ना करने पर हम सपोर्ट स्‍टाफ की जांच करेंगे.

उन्होंने कहा- हम अभी भी यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि विनेश को वो पदक मिले, जिसकी वो हकदार हैं. हम वर्ल्‍ड रेसलिंग से बात कर रहे हैं. 

संजय सिंह ने कहा- गोल्‍ड मेडल पक्‍का था. 140 करोड़ भारतीयों  का दुर्भाग्‍य है कि हम भारतीय कुश्‍ती का इतिहास बनाते-बनाते रह गए. इसके जिम्‍मेदार सपोर्ट स्‍टाफ हैं.