6 Sep 2024
Credit: Instagram/PTI
स्टार रेसलर विनेश फोगाट शुक्रवार (6 अगस्त) को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गईं. विनेश के अलावा बजरंग पूनिया ने भी कांग्रेस का दामन थामा.
विनेश फोगाट ने हालिया पेरिस ओलंपिक 2024 में भाग लिया था, जहां उन्होंने फाइनल तक का सफर तय किया.
हालांकि 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के कारण उन्हें फाइनल मुकाबले से पहले डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था.
30 साल की विनेश अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती है. विनेश के पति का नाम सोमवीर राठी है.
हरियाणा के सोनीपत में जन्मे सोमवीर राठी भी नेशल लेवल के रेसलर रहे हैं. राठी नेशनल चैम्पियनशिप में मेडल भी जीत चुके हैं.
विनेश और सोमवीर की पहली मुलाकात इंडियन रेलवे में नौकरी के दौरान हुई थी. हालांकि ये मुलाकात जल्द ही प्यार में बदल गई.
जब 2018 में विनेश जकार्ता एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर लौटीं, तो उनको दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयपोर्ट पर सोमवीर ने प्रपोज किया था.
फिर 13 दिसंबर 2018 को विनेश ने सोमवीर राठी (Somvir Rathee) संग शादी कर ली. दोनों की शादी चरखी दादरी में हुई, जो विनेश का गृहनगर है.
विनेश-सोमवीर ने शादी के दौरान सात के बजाय आठ फेरे लिए. आठवां फेरा 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी खिलाओ' की शपथ के लिया गया था.