विनेश फोगाट अब मेडल से एक कदम दूर... ओलंपिक और वर्ल्ड चैम्पियन को चटाई धूल

6 Aug 2024

Getty, PTI, Social Media

स्टार भारतीय रेसलर विनेश फोगाट का पेरिस ओलिंपिक 2024 में दमदार प्रदर्शन जारी है. उन्होंने ओलंपिक और वर्ल्ड चैम्पियन को हराया है.

विनेश ने महिलाओं की 50 किलो कैटेगरी इवेंट के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. उन्होंने प्री-क्वार्टरफाइनल में टोक्यो ओलंपिक चैम्पियन युई सुसाकी को हराया.

वीडियो...

इसके बाद क्वार्टर फाइनल में विनेश ने धांसू प्रदर्शन करते हुए पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन ओक्साना ल‍िवाच को 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.

अब विनेश का सेमीफाइनल मुकाबला आज (6 अगस्त) ही रात 10:15 होगा. यदि यह मैच जीतती हैं तो वो फाइनल में एंट्री कर लेंगी.

फाइनल के साथ ही विनेश अपना मेडल भी पक्का कर लेंगी. यदि सेमीफाइनल में विनेश को हार मिलती है तो उन्हें ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलना होगा.

विनेश का यह तीसरा ओलिंपिक है. 2016 में रियो और 2020 टोक्यो में वह क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गई थी. विनेश अब मेडल पक्का करने से केवल एक मैच दूर है.