7 AUG 2024
Credit: PTI, AP, JIO
विनेश फोगाट के अयोग्य साबित होने से भारत के हाथ से एक मेडल फिसल गया है. विनेश को आज (7 अगस्त) को डिस्क्वालिफाई किया गया.
विनेश फोगाट अगर डिस्क्वालिफाई नहीं होती तो वह भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत सकती थीं.
कुल मिलाकर अमेरिका (USA) की सारा एन हिल्डेब्रांट (Ann Sarah Hildebrandt) के खिलाफ विनेश को एक मेडल जीतने का तो उनका चांस था ही, अगर वह हारतीं भी तो भी उनके नाम सिल्वर मेडल होता.
एक भारतीय कोच ने कहा- सुबह उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया. नियम इसकी अनुमति नहीं देते और इसी वजह से उनको अयोग्य घोषित कर दिया गया है.
अयोग्य घोषित होने के मायने हैं कि उन्हें खेलों से खाली हाथ लौटना होगा क्योंकि अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत वजन अधिक पाये जाने पर पहलवान आखिरी तालिका में अंतिम स्थान पर रहता है.
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने कहा यह खेदजनक है, अपने बयान में IOA ने कहा- विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित की गई हैं, उनका वजन 50 किलो से मेल नहीं खा रहा था.
रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक था.
विनेश बेहोश भी हो गईं थीं, इसके बाद उनको ओलंपिक विलेज पॉलीक्लिनिक में भर्ती किया गया. वह 6 अगस्त को 50 किलोग्राम रेसलिंग के फाइनल में पहुंची थी.