15 Aug 2024
Getty, PTI, Social Media
विनेश फोगाट की सिल्वर मेडल की अपील को कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) ने बुधवार (14 अगस्त) को ही खारिज कर दिया.
इसका मतलब है कि अब विनेश को कोई मेडल नहीं मिलेगा. अपील खारिज होने के बाद विनेश फोगाट का पहला रिएक्शन सामने आया है.
विनेश फोगाट ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पर अपनी एक ऐसी फोटो शेयर की, जिसे देखकर फैन्स का दिल भी पसीज गया.
विनेश की पोस्ट...
यह फोटो पेरिस ओलंपिक के दौरान की है, जिसमें विनेश मैट पर लेटी हुई हैं और दोनों हाथ आंखों पर हैं. यह फोटो तुरंत वायरल हो गई है.
विनेश ने फोटो के साथ सिंगर बी प्राक का एक गाना भी लगाया. इस गाने के बोल हैं- ज़िन्दगी सीधी कर देता ,ज़िन्दगी सीधी कर देता, सब कुछ उल्टा ही रह गया.
गाने के अगले बोल हैं- मेरी बारी पर तो लगता है रब, तू सोता ही रह गया, ना दिया प्यार, ना दिया सुकून, हमारी रगों में काला खून.
विनेश ने 50 किग्रा वेट कैटेगरी के फाइनल में एंट्री कर सिल्वर मेडल पक्का किया था. मगर 100 ग्राम ज्यादा वजन के कारण उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया.
विनेश ने जॉइंट सिल्वर की मांग करते हुए CAS में अपील की थी, जिस पर बीते दिनों सुनवाई हुई और 3 बार टालने के बाद 14 अगस्त को फैसला सुनाते हुए अपील खारिज कर दी.