राजस्थान के IPL खिलाड़ी की 'जादूगरी' देख फैन्स हैरान!
By: aajtak.in
Credit: Social Media/ IPL
क्रिकेटर का 'मैजिक'
राजस्थान रॉयल्स के जो रूट और जोस बटलर वीडियो में एक दूसरे के साथ नजर आए.
इस वीडियो में जोस बटलर ने जो रूट का इंटरव्यू लिया. जोस ने रूट से राजस्थान टीम के साथ जुड़ने का अनुभव भी जाना.
इस दौरान जो रूट ने हाथों की ऐसी कलाकारी दिखाई, जिसे देख जोस बटलर हैरान रह गए.
युजवेंद्र चाहल ने भी इस वीडियो पर 'आंख निकालने वाला' इमोजी शेयर किया. वीडियो को कई लोगों ने रीट्वीट किया. जो रूट ने चाहल को फनी शख्स करार दिया.
वीडियो में जो रूट एक साथ तीन गेंदे उछालते हुए नजर आए. इस दौरान उनका बैलेंस देखने लायक था.
जोस बटलर ने वीडियो में कहा- जो रूट कमाल के 'जगलर' हैं. जो रूट खुद भी राजस्थान के साथ जुड़ने के बाद काफी एक्साइटेड नजर आए.
कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को देखने के बाद 'हार्ट इमोजी' रिप्लाई सेक्शन में शेयर की. कई लोगों ने लाइक किया वीडियो.
जो रूट को राजस्थान ने एक करोड़ रुपए खर्च कर खरीदा है. उनका इस टीम के साथ यह पहला सीजन है.
जो रूट इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान रह चुके हैं. हालांकि, पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मैच में उन्हें मौका नहीं मिला.
ये भी देखें
ईशांत शर्मा की पत्नी रह चुकीं हैं बास्केटबॉल प्लेयर, देश केे लिए जीता था गोल्ड
फिटनेस टेस्ट में फेल हो गया ये भारतीय क्रिकेटर.. टीम से हुई छुट्टी
टीम इंडिया में वापसी करना चाहता है ये धुरंधर... DPL में दिखाया कमाल
कप्तानी की वजह से हुए बाहर... श्रेयस अय्यर को लेकर इस क्रिकेटर का दावा