इस भारतीय स्टार ऑलराउंडर ने की सगाई... सामने आईं तस्वीरें

21 Nov 2023

Credit: Getty & Social Media

भारतीय टीम में जल्द ही शादी की शहनाई बजने वाली है. स्टार क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर ने फैन्स को एक सरप्राइज दिया है.

वेंकटेश अय्यर ने सगाई कर ली है. इसकी फोटोज खुद इस स्टार क्रिकेटर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं

वेंकटेश ने श्रुति रघुनाथन से सगाई की है. फोटोज में वेंकटेश ग्रीन कलर का कुर्ता और श्रुति पर्पल कलर की साड़ी पहने दिख रही हैं.

वेंकटेश ने पोस्‍ट में #engaged के साथ लिखा- जिंदगी के अगले चेप्‍टर की ओर. इस पर फैन्स ने रिप्लाई करते हुए बधाइयां दीं.

वेंकटेश के दोस्त आवेश खान समेत अर्शदीप सिंह, मनदीप सिंह, श्रेयस अय्यर, नमन ओझा और युजवेंद्र चहल समेत स्टार प्लेयर्स ने भी बधाइयां दीं.

मध्‍यप्रदेश के इंदौर शहर में जन्‍मे 28 साल के वेंकटेश ने अब तक भारतीय टीम के लिए 2 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.

ऑलराउंडर वेंकटेश IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं. उन्होंने आईपीएल में 36 मैच खेले, जिसमें 956 रन बनाए और 3 विकेट लिए.

वेंकटेश अय्यर और श्रुति रघुनाथन दोनों शादी के बंधन में कब बंधेंगे, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है.