वैभव सूर्यवंशी के ल‍िए इंग्लैंड में क्रेजी हुईं 2 लड़कियां, एक मुलाकात के ल‍िए किया ये काम 

10 JUL 2025 

वैभव सूर्यवंशी इन दिनों अंडर 19 टीम टीम इंड‍िया के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं. 

Credit:  Getty 

जहां वैभव के बल्ले के दम पर भारत ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 3-2 से मात दी. 

Credit:  BCCI 

अंडर 19 वनडे सीरीज में भारत की ओर से वैभव ने 5 मैचों में 355 रन 71 के एवरेज और 174.01 के स्ट्राइक रेट से बनाए. 

Credit:  BCCI 

कुल मिलाकर वैभव का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ खूब गरजा और उन्होंने खूब सुर्ख‍ियां बटोरी. 

Credit:  BCCI 

अब 14 साल के वैभव एक और वजह से चर्चा में हैं. दरअसल, उनसे मिलने के ल‍िए उनकी 2 क्रेजी फैन पहुंच गईं. 

Credit: X/Rajasthan Royals

आन्या और रिवा नाम की ये दो फैन वैभव से मिलने के ल‍िए 6 घंटे की ड्राइव कर वॉरेस्टर पहुंची. 

Credit: X/Rajasthan Royals

राजस्थान रॉयल्स ने ही वैभव के ल‍िए फैन्स की दिखी इस दीवानगी के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए. 

Credit: X/Rajasthan Royals

देखें पोस्ट 

Credit: X/Rajasthan Royals