वैभव सूर्यवंशी ने फ‍िर रचा इत‍िहास, इस बार गेंदबाजी में बनाया महार‍िकॉर्ड

15 JUL 2025 

14 साल के भारतीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. 

Credit: X/England Cricket

लेकिन इस बार उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कमाल किया है. वे यूथ टेस्ट मैच में विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. 

Credit: X/England Cricket

वैभव ने यह कारनामा 14 साल और 107 दिन की उम्र में किया था. वैभव ने इंग्लैंड के कप्तान हमजा शेख को आउट करके यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. 

Credit: X/England Cricket

VIDEO

Credit: X/England Cricket

सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने इसके बाद थॉमस रियू को भी 34 रन पर आउट किया और अपनी टीम के लिए एक और अहम विकेट लिया. 

Credit: X/England Cricket

VIDEO

Credit: X/England Cricket

वैभव की  शानदार गेंदबाजी की वजह से इंडिया U19 टीम इंग्लैंड U19 के खिलाफ यूथ टेस्ट में आगे बनी हुई है. 

Credit: X/England Cricket

वैभव पहली पारी में वो सिर्फ 13 गेंदों पर 14 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए थे. लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़कर भारत की स्थिति मजबूत कर दी. 

Credit: X/Rajasthan Royals

सूर्यवंशी ने दूसरी पारी में 44 गेंदों पर 56 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल था. उन्होंने अपना अर्धशतक सिर्फ 39 गेंदों में पूरा किया.

Credit: X/Rajasthan Royals