22 JUL 2025
वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ दूसरे यूथ टेस्ट में फिर से सभी फैन्स का ध्यान खींचा.
Credit: ECB/ File Photo
उन्होंने मंगलवार को 14 गेंदों में तेज 20 रन बनाए, उनकी पारी में 2 गगनचुंबी छक्के भी शामिल रहे.
Credit: ECB/ File Photo
इंग्लैंड अंडर-19 ने पहले पारी में एकांश सिंह के शतक की मदद से 309 रन बनाए.
Credit: Getty
सूर्यवंशी ने रनचेज करते हुए तेज और धाकड़ शुरुआत की, लेकिन वो एलेक्स ग्रीन की गेंद पर आउट हो गए.
Credit: ECB/ File Photo
सूर्यवंशी ने पहले टेस्ट में 44 गेंदों पर 56 रन बनाए और दो विकेट लिए थे.
Credit: ECB/ File Photo
वैभव तब चर्चा में आए थे जब उनको आईपीएल के 2025 सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपए में खरीदा था.
Credit: IPL
इसके बाद 14 साल के सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 के 7 मैचों में 252 रन बनाए.
Credit: IPL
वैभव आईपीएल इतिहास में महज 35 गेंदों पर शतक जड़कर सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए थे.
Credit: IPL
आईपीएल खत्म होने के बाद वैभव का जलवा अंडर 19 क्रिकेट में दिखा. जहां उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अंडर 19 वनडे सीरीज के 5 मैचों में 355 रन 71 के एवरेज और 174.01 के स्ट्राइक रेट से बनाए.
Credit: IPL