वैभव की बैटिंग देख दंग रह गए थे संजू और अश्विन, सुनाया दिलचस्प किस्सा

10 Aug 2025

Credit: Getty Images

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए बल्ले से धमाल मचाया था.

Credit: BCCI

14 साल के वैभव ने गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ मुकाबले में 35 बॉल पर शतक जड़ा था, जो IPL में किसी भारतीय बैटर का सबसे तेज शतक रहा. 

Credit: PTI

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में 7 मैच खेलकर 252 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 206.55 रहा.

Credit: PTI

अब वैभव सूर्यवंशी की राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने तारीफ की है. संजू सैमसन ने आर. अश्विन को दिए इंटरव्यू में वैभव से जुड़ा किस्सा सुनाया.

Credit: Getty Images 

संजू सैमसन ने आर. अश्विन के यूट्यूब चैनल पर कहा, 'जब उसने पहली गेंद पर छक्का मारा, तो मैंने सोचा कि किस्मत से लगा होगा, लेकिन फिर वो लगातार बेहतरीन शॉट खेलता चला गया. उसके शॉट्स की क्वालिटी देखकर मैं दंग रह गया.'

Credit: PTI

आर. अश्विन ने वैभव को लेकर कहा, 'मैंने उसे राउंड द विकेट गेंद डाली, जिसे उसने कवर के ऊपर से मारा. अगली गेंद मैंने थोड़ा स्लोअर और विकेट से दूर रखा, तो उसने आराम से मिड-ऑन की तरफ खेलकर सिंगल लिया. मैंने सोचा कि ये लड़का आया कहां से है.'

Credit: Getty Images

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने 33 गेंदों में 57 रन बनाए थे, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे.

Credit: BCCI

अश्विन ने मजाकिया लहजे में कहा, 'जब मैंने 18 साल पहले IPL में डेब्यू किया, तब वो पैदा भी नहीं हुआ था. जोफ्रा आर्चर और जोस बटलर भी नेट्स में इस 14 साल के लड़के के छक्कों की चर्चा कर रहे थे.'

Credit: BCCI